इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार सिर्फ लोगों पर लॉकडाउन लागू कर रही है और उसके पास कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कोई योजना नहीं है।
पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए बिहार के लोगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए हमला किया कि देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रहीं हैं, लेकिन नीतीश जी ने सम्बंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है। PM के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।”
प्रशांत किशोर काफी वक्त से केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन की आलोचना करते रहे हैं।
इससे पहले प्रशांत किशोर ने सरकार से सवाल किया था कि, ‘अगर सरकार की लॉकडाउन संबंधी यह पाबंदियां कोरोना को रोक नहीं पाती हैं तो क्या सरकार के पास कोई दूसरी योजना है?’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया। एक हफ्ते के भीतर देश के सभी जिलों को सख्ती से मॉनिटर किया जा रहा है।
इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार सिर्फ लोगों पर लॉकडाउन लागू कर रही है और उसके पास कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कोई योजना नहीं है।