नई दिल्ली- भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में रिलायंस इंडस्टरीज के संस्थापक दिवंगत धीरुभाई अंबानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, अभिनेता अनुपम खेर और अजय देवगन तथा बैडमिंटन की स्टार खिलाडी सायना नेहवाल उन 56 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें आज पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया !
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, मशहूर नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, पूर्व कैग विनोद राय, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और मशहूर शेफ मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी को भी कल राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में पद्म पुरस्कार दिए गये !
पद्म विभूषण से दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को सम्मनित किया गया। पद्म भूषण से हफीज सोराब कांट्रैक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शपूरजी मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को सम्मानित किया जाएगा।
जबकि फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, एक्टर अजय देवगन, तीरंदाज दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी सहित 43 हस्तियों को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्मश्री अलंकरण प्रदान किए।
ज्ञात हो कि सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी ! सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री प्रियंका चोपडा और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अगले महीने होने वाले एक अन्य समारोह में पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा !