वाशिंगटन- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन और दुनियाभर में अन्य शहरों में अपने खिलाफ हुए प्रदर्शन पर रविवार को ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शनिवार को वाशिंगटन में आयोजित महिला मार्च और अमेरिका और विदेश में निकाली गई रैलियों में शामिल हुए सेलेब्रिटीज पर भी निशाना साधा।
ट्रंप ने ट्वीट किया, “कल (शनिवार) प्रदर्शन देखा, लेकिन मुझे लगा था कि यह केवल एक चुनाव है! इन लोगों ने वोट क्यों नहीं दिया?”
मैडोना, एलिशिया कीज, स्कार्लेट जोहानसन, ऐशे जड, अमेरिका फरेरा और माइकल मूर समेत कई सेलेब्रिटीज प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
ट्रंप ने राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के स्थान पर अपने निजी अकाउंट से यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
ट्रंप ने शुक्रवार को टेलीविजन पर उनका शपथ ग्रहण समारोह देखने वालों की संख्या पर भी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, “टेलीविजन रेटिंग्स अभी जारी हुई हैं, तीन करोड़ लोगों ने शपथ-ग्रहण समारोह देखा।”
उन्होंने साथ ही कहा कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोगों के प्रदर्शन के अधिकार के समर्थक हैं।
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हमारे लोकतंत्र की प्रमाणिकता को साबित करते हैं। अगर मैं किसी बात से सहमत नहीं हूं, तब भी मैं मानता हूं कि लोगों को अभिव्यक्ति का अधिकार है।” [एजेंसी]