खंडवा : सियासी जमाते अक्सर हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार को लेकर सियासत में फायदा लेते रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी चुनावी सभाओं में किशोर कुमार का नाम लेकर अपने लिए वोट मांगे। लेकिन वोट देने वाली जानता अब हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार को भारत के सबसे गौरवसाली सम्मान भारत रत्न दिए जाने की आवाज़ बुलंद कर रही है। ऐसे में सवाल उठता हैं की क्या किशोर के नाम पर वोट मांगने वाले पीएम मोदी किशोर कुमार को भारत रत्न दिलवा पायंगे।
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठने लगी हैं। किशोर के प्रेमी देश भर से आज खण्डवा में जुटे। किशोर प्रेमी ने किशोर कुमार के घर से समाधि तक रैली निकाली । खण्डवा की सड़कों पर निकले इन प्रसंशको की मांग है कि किशोर कुमार के घर को संग्रहालय ओर भारत रत्न मिले । किशोर कुमार ऑल इंडिया फेन्स क्लब के सदस्य सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई ओर किशोर कुमार के जन्मदिन के एक दिन पहले खण्डवा में एकत्रित हुए और किशोर कुमार के घर को हैरिटेज ओर भारत रत्न देने की मांग को लेकर खण्डवा की सड़कों पर रैली निकाली । किशोर कुमार के घर से समाधि तक रैली निकाली ।
किशोर कुमार के प्रसंशको की माने तो प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में किशोर के नाम पर जानता से वोट मांगे और जानता ने भी उन्हें भरपूर सहयोग दिया पर अब जानता कुछ देने की बारी देश के मुखिया की हैं। किशोर कुमार ऑल इंडिया फेन्स क्लब के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी सहित महामहिम राष्ट्रपति और मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ तक को चिट्ठी लिख कर किशोर कुमार को भारत रत्न दीजिये जाने की मांग की हैं।
अब देखना यह है की प्रधानमंत्री मोदी किशोर कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग को पूरा करते हैं या फिर किशोर कुमार के नाम पर वोट मांगना भी सिर्फ एक सियासी जुमला ही साबित होगा।