मध्य प्रदेश खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग आयुष के दीवाने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष को फॉलो कर उसके द्वारा बनाई गई पेंटिंग और यूट्यूब चैनल को प्रमोट भी किया है ।खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। आयुष का प्रधानमंत्री से मिलना खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों के चलते संभव हो पाया।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा में रहने वाले दिव्यांग युवक आयुष कुंडल की चित्रकला देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसके कायल हो गए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ आयुष की पेंटिंग की तारीफ की बल्कि उसे ट्विटर पर फॉलो भी किया ।
दिव्यांग युवक आयुष कुंडल जन्मजात दिव्यांग है। लेकिन उसने कभी अपनी दिव्यांगता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों के चलते आज दिव्यांग आयुष की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग आयुष कुंडल की एक तस्वीर के साथ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।
आज @aayush_kundal से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं। pic.twitter.com/hHskGAFQXW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरा क्यूट करते हुए आयुष कुंडल के यूट्यूब चैनल को भी प्रमोट किया है उन्होंने क्यूट करते हुए कहा किआप सभी से आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेंटिंग को जरूर देखें। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसमें उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं। उनके चैनल का लिंक है
बता दें कि अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मुलाकात बड़वाह में दिव्यांग आयुष से हुई थी आयुष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा और आज आयुष किया इच्छा पूरी हो गई।
आयुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद बेहद खुश है ।तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आयुष की पेंटिंग और उसकी हिम्मत देख उसके कायल हो गए हैं। इसीलिए उन्हें उन्होंने उसे ट्विटर पर फॉलो भी किया है।