नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय जापान दौरे पर हैं। पीएम मोदी जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कोबे में आए और आप लोगों से बिना मिले चले जाएं? ये हो नहीं सकता। पीएम ने कहा, भारत तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है। देश के गरीबों ने अमीरी दिखाए हुए खातों में 45 हजार करोड़ रुपये जमा किए। देश की गरीबी दूर कर ही दम लूंगा।
पीएम मोदी ने देश में नोटबंदी पर कहा कि इमानदार लोगों के लिए कुछ भी करुंगा। देश के लोगों को नमन करता हूं। नोटबंदी का फैसला किसी को परेशान करने के लिए नहीं है। देशवासियों को नमन करता हूं, लोगों ने परेशानियों के बावजूद फैसले को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा, नोटबंदी बड़ा स्वच्छता अभियान है। कालेधन वाले नोट गंगा में बहा रहे हैं। बैकों में कालाधन जमा कराने वाले बचेंगे नहीं। पीएम ने कहा इस फैसले से मुझे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।
पीएम ने कहा, गंगा में चवन्नी न डालने वाले लाखों डाल रहे हैं। मुझे कुछ मिले न मिले लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।
गंगा में कभी चवन्नी न डालने वाले आज लाखों डाल रहे- पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi On 1000 Notes Found Floating in Ganga