नई दिल्ली- गोवा में अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को ‘रत्न’ बताया। उन्होंने कहा कि पर्रिकर जी की वजह से OROP लागू हो पाया है।
पीएम मोदी का संबोधन-
हम बेनामी संपत्ति वालों पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं। यह संपत्ति देश के गरीबों की है
दूसरे देशों के साथ हुए पुराने समझौतों में बदलाव करना जरूरी थी जोकि मैंने किया
सत्ता संभालते ही मैंने काले धन के मुद्दे पर SIT बनाई क्योंकि लोगों की मुझसे अपेक्षाएं हैं
गोवा शिपयार्ड फेज-3 पर कहा सुरक्षा के क्षेत्र में भारत अपने पैरों पर खड़ा है।
मैं उन युवाओं का भी अभिनंदन करता हूं जो बैंकों की लाइनों में लगे लोगों की मदद कर रहे हैं
मैं देश के लाखों-करोड़ों लोगों के धैर्य को सलाम करता हूं। मैं देश के सभी बैंक कर्मचारियों को सलाम करता हूं
21वीं सदी का गोवा भारत की शक्ल-सूरत बदल देगा। गोवा एक पावर स्टेशन बन जाएगा
मोपा हवाई अड्डा शुरू होने से यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और गोवा टूरिजम मजबूत होगा
गोवा में कई अहम योजनाएं चल रही हैं। आज यहां 3 प्रॉजेक्ट्स का आरंभ हो रहा है
भारत के छोटे राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं और गोवा उनमें सबसे आगे है
मैं गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिए यहां मौजूद टीम को बधाई देना चाहता हूं
राजनीतिक अस्थिरता ने गोवा को फलने-फूलने नहीं दिया लेकिन वर्तमान सरकार ने राज्य में स्थिरता लाई
आपको बता दें कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा के पणजी पहुंचे हैं। वो आज यहां के उत्तरी गोवा के पेरनेम में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवआईअड्डे का शिलान्यास करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक शहर की भी आधारशिला रखेंगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी की पिछले दो महीने में गोवा की यह दूसरी यात्रा है वह इससे पहले अक्टूबर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे थे।