खंडवा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन देने की शुरुआत की गई हैं। इसके लिए 7 अगस्त को पुरे प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आयोजन रखा गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण भी हितग्रहियों को सुनाया गया। बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाए गए। बैनर पर स्लोगन लिखा था भोजन भी जीवन भी सम्मान भी। हमारी इस रिपोर्ट में दिखिए इस नारे की कितनी सच्चाई हैं।
मध्यप्रदेश में 7 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन बांटने की शुरुआत की गई यह योजना नवम्बर तक जारी रहेगी जिसके तहत प्रत्येक हितग्राही को 5 किलों राशन मुफ्त दिया जाएगा। सरकार का दावा हैं कि इस योजना के तहत 1 करोड़ 15 लाख हितग्रहियों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के मुताबिक अकेले खंडवा की 468 राशन दुकानों पर ढाई लाख से अधिक परिवारों के तक़रीबन 9 लाख सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। इधर इस योजना पर कांग्रेस के पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह योजना 2011 में मनमोहन सरकार में बनी थी। हालांकि प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री इसे ख़ारिज करते हुए कहा कि उन्हें कोई काम नहीं हैं। संस्कृति मंत्री ने अरुण यादव से ही सवाल कर लिया कि वे बताए की कांग्रेस के शासन काल में कब गरीबों को निःशुल्क अनाज मिला।
ये तो सियासी बात हुई लेकिन इस सियासत में जनता का क्या हाल है अब ये भी बता देते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस आयोजन में लगे इस स्लोगन को देखिए इसमें साफ लिखा हैं भोजन भी जीवन भी सम्मान भी। अब इन गरीब लोगों को कितना सम्मान मिला या सरकार को इनके जीवन की कितनी चिंता हैं ये दिखिए। इस आयोजन में 15 बय 15 का एक शामियाना लगा है जहां नेता और कार्यकर्ता बैठे हुए हैं। यहाँ आए हितग्रही सुबह 9 बजे से आ कर बैठे हुए हैं और मंत्री जी आती हैं दोपहर 2 बजे और जिस जनता को सम्मान देने की बात की जा रही हैं उन्हें धुप और बारिश के बीच खुले में बैठाया गया हैं। सम्मान तो छोड़िए जनता की जान की कीमत समझिए बिजली के ट्रांसफार्मर के ठीक नजदीक इस आयोजन को रखा गया अगर कोई हादसा होता तो शायद बड़ा नुकसान हुआ।
मजेदार बात तो अब सुनए राजनीति में जनता को भगवन मानने वाली प्रदेश की संस्कृति मंत्री से जब पूछा गया की जनता रूपी भगवन धुप में क्यों बैठी हैं तो उन्होंने यहाँ भी आप तो नकारत्मक दृष्टि से ही देखते हो हर तरफ समुचित प्रवधान किया है वैसे भी मौसम ठंडा ही हैं। मजेदार बात तो यह कि उन्होंने प्रशासन और पार्टी की लापरवाही को भी देशभक्ति से जोड़ते हुए कहा कि सब देशभक्त लोग है मजबूती से खड़े हैं।