नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए अमेठी में प्रचार कर रही हैं। अमेठी में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि अमेठी में ग्राम प्रधानों को बीजेपी के लोग लिफाफे में पैसे पहुंचा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी में बहुत गलत प्रचार हो रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां बहुत गलत प्रचार हो रहा है, पैसे बांटे जा रहे हैं, प्रधानों को मैं लिफाफे में घोषणा पत्र भेज रही हूं और बीजेपी वाले 20-20 हजार रु भेज रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि ये वाकई हंसी की बात है, वो सोच रहे हैं कि अमेठी के प्रधान 20 हजार रु में बिक जाएगा। अमेठी में प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को 5 साल में क्या दिया, इसका हिसाब प्रधानमंत्री नहीं दे रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए।
अमेठी में प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी में आकर नाटक कर रही हैं, वह 16 बार अमेठी आई हैं जबकि आपके सांसद राहुल गांधी यहां दोगुना बार आए हैं। प्रियंका ने कहा कि ईरानी देश भर की मीडिया बुलाकर यहां जूते बंटवा रही हैं। ये आपका अपमान करना चाहती हैं कि अमेठी के लोगों के पास जूते नहीं हैं। लेकिन वे समझ नहीं पाईं कि अमेठी की जनता क्या है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अमेठी में 6 मई को मतदान होना है। शनिवार शाम पांच बजे प्रचार बंद हो जाएगा, लेकिन इससे पहले अमेठी में कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जहां अमेठी मे ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं तो वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो आज होना है। अमेठी में राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से है।