एसबीआई की ओर से कुछ सेफ्टी टिप्स ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए हैं। @TheOfficialSBI अकाउंट पर किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘अगर आप लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपका यूएसबी डिवाइस किसी खतरनाक मैलवेयर से इन्फेक्टेड हो।
नई दिल्ली: बैंक अकाउंट सेफ रखने के लिए जरूरी है कि मैलवेयर और ऐसे बाकी खतरों से अपने डिवाइसेज को सेफ रखा जाए। यूएसबी डिवाइसेज की मदद से आसानी से मैलवेयर इन्फेक्शन हो सकता है क्योंकि उन्हें कई डिवाइसेज में लगाया जाता है और बिना सेफ्टी की फिक्र किए यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। डेटा चोरी और वायरस इन्फेक्शन के लिए जिम्मेदार यूएसबी डिवाइसेज का इस्तेमाल करते वक्त कैसे सुरक्षित रहा जाए, इसका तरीका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है।
एसबीआई की ओर से कुछ सेफ्टी टिप्स ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए हैं। @TheOfficialSBI अकाउंट पर किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘अगर आप लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपका यूएसबी डिवाइस किसी खतरनाक मैलवेयर से इन्फेक्टेड हो। अपने डिवाइस को मैलवेयर से प्रटेक्टेड रखने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें।’ इस ट्वीट में ही एक शॉर्ट विडियो शामिल है, जिसमें बताया गया है कि क्या करें और क्या नहीं।
Your USB device is most likely to be affected by dangerous malware if you use it recklessly. Follow these simple security measures to protect your device.#BeAlert #BeSafe pic.twitter.com/xHPO1Q0dCU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 8, 2020
क्या करें?
– यूएसबी डिवाइस को ऐक्सेस करने से पहले लेटेस्ट एंटीवायरस से स्कैन करें।
– डिवाइस पर पासवर्ड प्रटेक्शन लगाकर रखें।
– बैंक स्टेटमेंट से जुड़ी फाइल्स औऱ फोल्डर्स को एनक्रिप्ट करके रखें।
– यूएसबी में डेटा कॉपी करने के लिए यूएसबी सिक्यॉरिटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
क्या ना करें?
– अनजान लोगों से किसी भी तरह का प्रमोशनल यूएसबी डिवाइस एक्सेप्ट ना करें।
– कभी भी अपनी सेंसिटिव जानकारी जैसे- बैंक डीटेल्स और पासवर्ड यूएसबी डिस्क पर ना रखें।
– कभी भी वायरस इन्फेक्टेड सिस्टम में अपनी यूएसबी डिवाइस प्लग इन ना करें।