नई दिल्ली: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि गलत आरोप लगाकर उपराज्यपाल किरण बेदी उनकी छवि को खराब कर रही हैं। नारायणसामी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किरण बेदी ने मेरे और मेरे नजदीकियों पर जमीन हथिया लेने के आरोप लगाए हैं। ये बेबुनियाद हैं, अगर इसका सबूत है तो वो पेश करें मैं तुरंत सीएम पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं।
पुडुचेरी सीएम नारायणसामी ने कहा, मैं उपराज्यपाल किरण बेदी को चुनौती देता हूं। अगर मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी जमीन हड़पने के मामले में वो दोषी साबित किर दें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन क्या यह साबित नहीं हुआ तो किरण बेदी पद छोड़ देंगी? वह गलत तरीके से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। वह उपराज्यपाल बने रहने की हकदार नहीं हैं।
बता दें कि किरण बेदी को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की उपराज्यपाल बनाए जाने के बाद से ही उनका मुख्यमंत्री नारायणसामी से टकराव बना हुआ है। नारायणसामी उन पर अधिकारियों को डराने-धमकाने और काम ना करने देने के आरोप लगा चुके हैं। नारायणसामी किरण बेदी के खिलाफ कोर्ट में जा चुके हैं तो राष्ट्रपति से भी उनको हटाने की गुहार लगा चुके हैं।
वहीं कांग्रेस ने पुडुचेरी के अपने विधायक एम. धनवेलु को अस्थायी तौर पर पार्टी से निकाल दिया है। उन्हें पार्टी के खिलाफ काम करने पर निकाला गया है। विधायक एम. धनवेलु ने मुख्यमंत्री नारायणसामी पर उनके विधानसभा क्षेत्र बहूर में कल्याणकारी योजनाओं को रोकने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।