पुलवामा आतंकवादी हमले की साजिश के तार बिहार के बांका जिले से जुड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस यहां से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार उसका संबंध जैश – ए – मोहम्मद नाम के आतंकवादी संगठन से हो सकता है।
दरअसल बांका की स्थानीय पुलिस को खुफिया इनपुट मिले थे, जिसमें कहा गया था कि यह संदिग्ध आतंकवादी जिले में मौजूद है।
इस बीच संदिग्ध रेहान को बांका लाया गया है जहां SDPO कार्यालय में उससे पूछताछ हो रही है। एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई गई है कि इसकी पुलवामा अटैक में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
इसी इनपुट पर स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस को गांव के दो और युवकों की तलाश है। इसमें एक का नाम मोहम्मद नौशाद बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार शाम के बाद से ही वह गांव से फरार है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों से संपर्क की संभावना को लेकर ही इसे पुलिस ले गई है। शंभूगंज के बेलारी के रहने वाले रेहान को पकड़ने आज सुबह भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी।
हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। दूसरी ओर उसके परिजन रेहान को निर्दोष बता रहे हैं।
हालांकि खुफिया इनपुट के अनुसार वह आतंकी मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा है। उसके घर की एक बुजुर्ग महिला आत्मघाती दस्ता बन चुकी है, जो हमले की ताक में है। उसके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हो सकते हैं।
@एजेंसी