फाजिल्का- पंजाब सरकार द्वारा जहाँ हर जगह तेजी से विकास किया जा रहा है, वही बेसहारा पशूओं की सेवा संभाल और सुरक्षा के लिए भी बड़े स्तर पर उपाय किये जा रहा है | इन विचारों को श्री कीमती भक्त चेयरमैन पंजाब गौ सेवा कमिशन ने आज दफ़्तर डिप्टी कमिशनर फाजिल्का में गौ धन की सेवा संभाल और सुरक्षा के लिए बुलाई गई मीटिंग दौरान प्रकट किये |
इस मौके श्रीमती ईसा कालिया डिप्टी कमिशनर फाजिल्का,जत्थेदार गुरपाल सिंह ग्रेवाल ज़िला प्रधान शो्रमनी अकाली दल, जसवीर सिंह डी.ऐस.पी (हैडक्वाटर) डा.रंजन टक्कर वैटरनरी अफ़सर, नगर कौासल आधिकारियों,गौशालावों के नुमायंदों ने भाग लिया।
मीटिंग दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बेसहारा पशूओं की संभा संभाल और सुरक्षा के लिए आधुनिक किस्म के केटल पाउंड बनाऐ जा रहे हैं,जो कि इस केटल पाउंड के 10 शैड बन कर तैयार हो गए हैं और पशुओं के लिए पीने वाले पानी का प्रबंध किया जा रहा है | और बताया कि इस केटल पाउंड के बनने से बेसहारा पशूआं के साथ होने वाली सड़की दुर्घटनाएँ को भारी रोक पड़ेगी | और इस समय पंजाब में 525 गऊशालाए चल रही हैं, जिन में से 472 गऊशालाए रजिस्टर्ड हो चुकी हैं |
और कहा कि पंजाब की समूह गौशालाओ में आने वाला हर तरह का सामान कर मुक्त किया गया है | पंजाब सरकार द्वारा नगर कौासलें, नगर निगमों और नगर पंचायतों को गाय सैस लगाने के हुक्म जारी किये गए हैं, जिससे इस आमदन से बेसहारा गौ धन की अच्छी तरह सेवा संभाल की जा सकेगी | और कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से साहिवाल नसल के सुधार के लिए गौशालाओ को साहिवाल के नंदी 90 प्रतीशत सब्सिडी पर सिर्फ़ 2500 रुपए में दिया जा रहा है और इस के इलावा रोपड़ और नाभा में सीमन सैंटर खोले गए हैं, जहाँ से राजय की गऊशालाओ को जिलों के डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन द्वारा सीमन भेजा जा रहा है | उन्होंने बताया कि गौशालाओं में काम कर रहे ग्वालों के बी.पी.ऐल कार्ड बनाने की सुविधा है |
ईस मीटिंग दौरान उन्होंने बताया कि गऊशालाओ को पंजाब सरकार द्वारा डाक्टरी सहूलतें देने का फ़ैसला किया गया है, उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग का यदि कोई डाक्टर इन गऊशालाओ में बीमार पशूआं के इलाज के लिए नहीं जायेगा तो उसके िख़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी |उन्होंने बताया कि यदि कोई गौ हत्या करता पाया जाता है तो दोशी को दस साल की सजा की जायेगी और गऊओ की सुरक्षा के लिए हर जिलों के अंदर पंजाब पुलिस द्वारा गाय सुरक्षा सैल्ल बनाऐ गए हैं, जिन के इंचार्ज ऐस.पी. और डी.ऐस.पी रैक के अधिकारीयो को लगाया गया है | उन्होंने गऊशालाओ के नुमायंदों और दानी सज्जनों से अपील की कि वह अपनी, गऊशाला ज़रूर रजिस्टर्ड करवाऐ जिससे उन की अधिक से अधिक मदद की जा सके .
और वही इस मीटिंग में हिस्सा लेने आए गौ रक्षा दल के सदस्यों ने इस मीटिंग में अपनी बात ना सुने जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने आज से कुछ देर पहले कुछ गांयों की मौत हो गई थी जिसका इन्होंने पोस्टमार्टम करवाया था लेकिन उस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट उनको आज तक नहीं मिली।
एक और समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर शहर में कोई भी नंदी बीमार हो जाए तो जब उसको किसी भी गौशाला में लेकर जाते हैं तो गोशाला वाले यह कहकर इनकार कर देते हैं कि यहाँ नंदी के लिए कोई जगह नहीं है अगर कोई गाय बिमार है तो वह उसका इलाज कर देंगे उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपनी कुछ मांगे गो सेवा के चेयरमैन के पास रखी गई थी लेकिन उनकी बात का उन्होंने कई कोई सही जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की मीटिंग में किसी की आवाज ना सुनी जाए तो इस तरह की मीटिंग बुलाने का क्या फायदा ?
रिपोर्ट- @इन्द्रजीत सिंह