मोगा : चुनाव आयोग ने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की गाड़ी जब्त कर थाने में बंद कर दी है। उन्हें घर में रहने को कहा गया है। सोनू सूद पर आरोप है कि वह मतदान के दौरान बूथों पर जाकर वोटरों को प्रभावित कर रहे थे। मोगा डिस्ट्रिक्ट के पीआरओ का कहना है कि सोनू सूद पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनकी कार को कब्जे में लेकर उन्हें दूसरी गाड़ी से घर भेजा गया है। अगर वो घर से निकले तो उन पर एक्शन होगा।
उधर, सोनू सूद का कहना है कि विपक्ष की तरफ से कई बूथों पर धमकी दी जा रही हैं। अकाली दल के लोग ऐसा कर रहे हैं। कुछ बूथों पर पैसा भी बांटा जा रहा है। ये हमारी ड्यूटी है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसी बातों पर रोक लगाएं। इसी वजह से वो घर से बाहर गए थे। लेकिन अब घर पर ही हैं। सोनू सूद ने कहा कि वह कहीं भी वोटरों को प्रभावित नहीं कर रहे थे। वह समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे। विरोधियों का कहना है कि सूद अलग-अलग बूथों पर जाकर मतदाताओं से मिल रहे थे।
मामले के मुताबिक मोगा से अकाली दल के उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट ने चुनाव आयोग को शिकायत की कि सोनू सूद वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। फिर आयोग की टीम ने उनका पीछा किया। आरोपों की पुष्टि के बाद आयोग की टीम ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। उनकी कार जब्त कर ली गई और दूसरी गाड़ी से उन्हें घर भेज दिया। मोगा के डीसी हरीश नैय्यर ने एसएसपी से रिपोर्ट तलब कर ली है। आरोपों की अगर पुष्टि होती है तो सोनू सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।