कपूरथला: अमृतसर के श्री दरबार साहिब मे शनिवार को हुई बेअदबी के बाद अब कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया है। कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार तड़के 4 बजे बेदअबी की कोशिश हुई। गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
संगत ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के अनुसार उनकी 9 लोगों की टीम दिल्ली से आई है। पुलिस ने सिख जत्थेबंदियों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख, एसपी-डी जगजीत सिंह सरोआ, एसपी ट्रैफिक जसवीर सिंह, डीएसपी सरवन सिंह बल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं गुस्साए सिख संगठनों ने रोड जाम कर दिया है और पुलिस व सिख जत्थेबंदियों के बीच तनाव बना हुआ है।
सिख जत्थेबंदिया आरोपी को खुद सजा देने पर आमादा हैं वहीं कमरे के बाहर खड़े एसएसपी उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए उन्हें समझा रहे हैं। सिख संगठनों के एक प्रतिनिधि ने वीडियो वायरल करके पंजाब भर से सिख संगत को गांव निजामपुर के गुरुद्वारा पहुंचने की अपील की है।
इससे पहले अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर शनिवार को श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो पाई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दावा किया था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी देख लोग भड़क गए थे। इसी कारण संगत में रोष था। वहीं हालात को नियंत्रित करने के लिए श्री हरमंदिर साहिब के आसपास भारी पुलिस कर्मी तैनात किया गया था। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।