नई दिल्ली – सुनंदा पुष्कर मौत मामले में एफबीआई ने दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत रेडियोएक्टिव पदार्थ पोलोनियम से नहीं हुई थी। सुनंदा के विसरा को जांच के लिए अमेरिका भेजा गया था।
एम्स के डॉक्टरों ने कहा था कि विसरा की गहन जांच के लिए भारतीय लैब में आधुनिक व्यवस्था नहीं है लिहाजा मौत की वजहों पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत की तह तक जाने के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम का गठन किया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उनकी मौत जहर देने की वजह से हुई थी।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत रहस्यमयी हालत में दिल्ली के लीला होटल में हो गई थी।