नई दिल्ली- मुंबई में पिछले दिनों अश्लीलता फैलाने और दहेज उत्पीड़न मामलों में घिरी राधे मां सोशल मीडिया पर इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि धर्मगुरु राधे मां बुधवार देर शाम को शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में माता के दरबार में माथा टेकने पहुंची। इस दौरान उनके साथ मुंबई से आए अनुयाई की भीड़ लगी हुई थी। [expand title=”आगे पढ़े”]
राधे मां ने पुलिस की सुरक्षा में मां चिंतपूर्णी में माता की पिंडी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया और लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रूककर पूजा अर्चना की। जैसे ही राधे मां ने मंदिर परिसर में नाचना शुरू किया तो माहौल देखने लायक हो गया। मंदिर में राधे मां को नाचते हुए देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। राधे मां के साथ भक्त भी जमकर नाचे।
विदित रहे कि अक्सर सुर्ख लाल रंग की जोड़े में रहने वाली राधे मां को लेकर कई फिल्मी हस्तियों ने टिप्पणी की थीं। कई धर्म गुरुओं ने उन पर धर्म के नाम पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया था। राधे मां ने कहा कि हर साल मां के दरबार में आती हूं। यहां आकर बहुत अच्छा महसूस होता है। इस बार भी आई हूं। इस दौरान मंदिर में मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान, पुजारी बरीदार सभा के प्रधान रविंद्र कालिया, रामदेव, केवल इत्यादि मौजूद रहे। [/expand]