केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी रणछोड़ दास ना बनें।
एक दिन के नैनीताल दौरे पर रविवार को पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनका राहुल गांधी से निवेदन है कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहें।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अध्यक्ष बना रहना NDA के लिए फायदेमंद है। उन्होंने नैनीताल कल्ब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब कांग्रेस को याद आ रही है कि उनके अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है। इसलिए अब कई लोग इस्तीफा दे रहे हैं।
इसके साथ ही नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत में रामदास अठावले ने कहा कि उनके विभाग का इस बार बजट 76 हजार करोड़ का है।
उन्होंने कहा कि इसका फायदा हर राज्य को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि घुमंतू समाज के लोगों को आरक्षण दिए जाने की जो बात उठी है, उस पर भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही देश भर में 2 करोड़ से ज्यादा दिव्यांगों को भी विभाग हर क्षेत्र में मदद कर रहा है।
रामदास अठावले ने कहा कि 6 हजार करोड़ एसटीएससी छात्रवृत्ति बांटी जा रही है। इसका फायदा छात्रों को मिल रहा है।
उन्होंने राज्य में हुए छात्रवृत्ति घोटाले पर कहा कि घोटाले पहले हुआ करते थे मगर अब नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को जो भी मदद की जरूरत होगी उसे वह पूरा करने की कोशिश करेंगे।