मुंबई- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को को मुंबई की भिवंडी कोर्ट ने अवमानना मामले में जमानत दे दी है। राहुल गांधी आज अवमानना मामले में कोर्ट में पेश हुए थे जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा यह लड़ाई आजादी और गुलामी की विचारधारा के बीच है और हम झुकेंगे नहीं।
राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने अवमानना का मामला दर्ज कराया था। राहुल गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में कहा था कि आरएसएस के सदस्य महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।
6 मार्च 2014 को राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि आरएसएस के लोगों ने ही महात्मा गांधी की हत्या की थी। उन्होंने कहा था कि आरएसएस के लोग (भाजपा) आज उनके बारे में बात करते हैं। उन्होंने सरदार पटेल और गांधी जी का भी विरोध किया था।