नई दिल्ली- वन रैंक वन पेंशन की मांग पर बैठे पूर्व सैनिक ने मंगलवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पूर्व सैनिक के घरवालों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को छोड़ दिया था।
राहुल गांधी ने अपनी हिरासत के बाद कहा था, ‘यह पहली बार है कि हमें पूर्व जवान के परिजनों से नहीं मिलने दिया गया। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।’
दिल्ली पुलिस के एसीबी चीफ एमके मीणा ने कहा, ‘यह अस्पताल है, प्रदर्शन करने की जगह नहीं। राहुल गांधी को इसलिए हिरासत में लिया गया है, क्योंकि उन्हें अंदर ना जाने की सलाह देने के बावजूद वे अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। राहुल गांधी को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में ‘ड्यूटी में विघन’ डालने पर हिरासत में रखा गया है। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।
राहुल गांधी से पहले दिल्ली की उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। मनीष सिसोदिया भी पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। सिसोदियो को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उप-मुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी।’
वहीं दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया को हिरासत में ले लिया। वे दिवंगत राम किशन जी के परिवार से मिलने गए थे। वह निर्वाचित डिप्टी सीएम है। मोदी जी आपको क्या दिक्कत है।? क्या आप असुरक्षित हैं।?’