बॉलिवुड एक्टर परेश रावल ने ट्विट किया कि जब भी वह खुश नहीं होते और उनका मूड खराब होता है तो आरजी (राहुल गांधी) मेरा मूड ठीक कर देते हैं। इस ट्वीट के बाद लोगों ने परेश रावल से सवाल पूछने शुरू कर दिए और आरजी का मतलब भी अपने अपने अंदाज में निकालना शुरू कर दिया।
प्रदीप सिन्हा ने पूछा कि क्या परेश भाई आप हमेशा राहुल गांधी के बारे में ही सोचते रहते हो। भास्कर ने पूछा कि आरजी कौन तो इस पर तिर्थ शाह ने रिप्लाई किया कि अपना छोटा भीम (राहुल गांधी)। एक यूजर ने लिखा कि केवल राहुल गाधी ही क्यों जब हंसाने के लिए दिग्विजय सिंह और अरविंद केजरीवाल जैसे सोर्स भी मौजूद हैं, यह तो आरजी के साथ अन्याय है।
दिलीप ने लिखा कि भाई साहब पूरे देश का मूड ठीक कर देता है। नयन ने परेश रावल को सुझाव दे डाला कि आरजी को ही जॉइन कर लो कभी लो फील नहीं करोगे। दिलीप शाह ने इसे बहुत ही शानदार बताया। एक यूजर ने लिखा जब आरजी छुट्टी पर चले जाते हैं तो आप यही गाना गाते होंगे कि कहां गए वो दिन। प्रणय ने कहा कि सर जब आप बहुत खुश हों तो मनमोहन सिंह के बारे में जरूर सोचिएगा। सचिन बेनिवाल ने लिखा कि मूड अच्छा क्यों नहीं होगा मुझे तो राहुल गांधी का नाम सुनते ही हंसी आने लगती है।
एक यूजर ने लिखा कि अब का करें चिंता तो लगी रहेगी ना, भैय्याजी काम ही कुछ ऐसा करते हैं। रनअवे नाम के यूजर ने लिखा कि सॉरी, पर वो कॉमिक और आपकी फिल्मों से भी ज्यादा एंटरटेनिंग हैं। रामनाथ कोविंद नाम के यूजर ने कहा कि वह हमारे लिए बहुत बड़ा एंटरटेनमेंट पैकेज हैं। शिव प्रसाद ने लिखा कि मेरा मानना है कि राहुल गांधी सबसे अच्छे कॉमेडियन हैं। एक इंडियन नाम के यूजर ने लिखा कि तो क्या आप राहुल गांधी की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। द्वारका प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा कि बाबू भैय्या का जोक मारते हो पप्पू को लेके।