कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कुरियन जोसेफ के एक बयान को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘चौकीदार’ ने देश की सबसे बड़ी अदालत के एक न्यायमूर्ति को ‘कोर्ट-पुतली’ बना लिया था।
राहुल गांधी ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जोसेफ के बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘चौकीदार ने उच्चतम न्यायालय के एक न्यायमूर्ति को कोर्ट-पुतली बना लिया था।’
उन्होंने कहा, ‘चौकीदार का दुर्भाग्य है कि देश में ईमानदार जजों की कमी नहीं है जिनके लिए सत्य हमेशा सत्ता से बड़ा होता है। वे सत्ता के दंभ को सत्य पर हावी होने नहीं देते। देश को ऐसे जजों पर गर्व है।’
कांग्रेस अध्यक्ष के इस आरोप पर फिलहाल सरकार या भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जोसेफ ने हाल ही में एक मीडिया साक्षात्कार में कहा कि उन्हें एवं तीन अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों को इस साल जनवरी में संवाददाता सम्मेलन करना पड़ा क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को कोई बाहरी व्यक्ति नियंत्रित कर रहा था।