नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।
उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी को बता देना चाहता हूं कि मेरा नाम राहुल गांधी है। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मैं सत्य के लिए मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूगा।’
राहुल गांधी ने साथ ही कहा, ‘कांग्रेस से कोई भी माफी नहीं मांगेगा। माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए। उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उनके सहायक अमित शाह को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।’
भारत बचाओ रैली की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में मैजूद लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने के साथ की।
राहुल गांधी ने रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत माफी मांगने वाले मुद्दे से की। राहुल ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।।। मैं मर जाऊंगा तब भी माफी नहीं मागूंगा।’
राहुल ने कहा ‘मुझे संसद में बीजेपी के द्वारा बताया गया था कि, ‘राहुल जी आपने भाषण दिया माफी मांगनी होगी। मुझसे कहा गया कि जो कुछ सही कहा है उसके लिए माफी मांगें। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सत्य के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा।’
राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर GST को लेकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है।
उन्होंने बताया बीजेपी ने तो जीडीपी मापने का तरीका ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में जीडीपी 9 से गिरकर 4 फीसदी पर पहुंच गई है।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार दो तीन कारोबारियों की जेब भरने में लगी हुई है। राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने अकेले दम पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। पीएम मोदी ने एक रात में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए, जिसके बाद भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई।
राहुल गांधी ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बाद पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों को आग के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के फैसले से राज्य जल रहे हैं लेकिन पीएम मोदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस रैली में कहा, ‘तकरीबन छह साल पहले जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे। किसानों की आमदनी दुगुनी करने और नौजवानों को हर साल दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था। अब तो साबित हो गया कि ये वादे झूठे थे।’
उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम कांग्रेस को मजबूत करें ताकि हम देश को सही दिशा की तरफ ले जा सके।