बेंगलुरु – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बीजेपी पर जमकर बरसे। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में सिर्फ एक की चलती है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री सोचते हैं कि देश को सिर्फ पीएमओ द्वारा बदला जा सकता है, एक व्यक्ति सिर्फ पूरे देश को नहीं बदल सकता।
राहुल बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए ये बातें कही। वहीं राहुल ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। कांग्रेस जीएसटी विधेयक में रोड़े क्यों अटका रही है इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी ने तीन सालों से जीएसटी को रोक रखा है, हम सबने कहा कि हम एक-दो चीजें बदलना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने और क्या कहा
हम ऐसी जीएसटी चाहते हैं जो देश के लिए ठीक हो और देश के लिए लाभदायी होः राहुल गांधी
सूट बूट की सरकार विफल हो रही है, देश में रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है, देश आगे नहीं बढ़ रहाः राहुल गांधी
प्रधानमंत्री सोचते हैं कि देश को सिर्फ पीएमओ द्वारा बदला जा सकता है, एक व्यक्ति सिर्फ पूरे देश को नहीं बदल सकताः राहुल
जब राहुल से एक स्टूडेंट ने पूछा कि अगर अर्थव्यवस्था ठीक चल रही है तो फिर सूट-बूट की सरकार में क्या दिक्कत है? राहुल ने कहा, ‘विकास का लाभ गरीबों को मिलना चाहिए।’
अगर प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति से सरकार उसके प्रदर्शन की वजह नहीं पूछती और आप कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं है, आप गलत हैं, कम से कम बातचीत तो शुरू कीजिएः राहुल गांधी
कांग्रेस सरकार के दौरान शर्मिला से बातचीत की पहल न करने के सवाल पर राहुल ने कहा, इरोम शर्मिला के साथ बातचीत शुरू होनी चाहिए, हम बात करेंगेः
भारत को लेकर मेरा दृष्टिकोण यह जानना है कि भारत के लोग क्या चाहते हैं, उनके विषय पर चर्चा करना हैः राहुल गांधी
संभवतः मेरी मां, बहन और दादी से काफी कुछ सीखा है, इसलिए मैं महिलाओं की स्थिति को समझता हूं: राहुल गांधी
बेंगलुरू में एक युवती पब जाती है तो पीटा जाता है, सिर्फ इसलिए कि वह पब जाती हैः राहुल गांधी
जब मैंने किरन मजूमदार शॉ से बात की, उन्होंने कहा कि अगर इस संस्थान ने उन्हें आत्मविश्वास नहीं दिया होता तो वह इस बायकॉन की प्रमुख नहीं होतीं: राहुल गांधी
मैं इसके पूर्व स्टूडेंट्स की सूची से प्रभावित हुआ, इसमें मार्गरेट अलवा जी, किरन मजूमदार शॉ़, और निरुपमा रॉव जी शामिल हैं: राहुल गांधी
यहां आने से पहले मैं इस संस्थान को लेकर कुछ शोध किया, मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि इस संस्थान से 30 लाख महिलाएं ताल्लुक रखती हैं: राहुल गांधी