देवरिया- उत्तर प्रदेश की सत्ता से पिछले 27 सालों से हाशिए पर पड़ी कांग्रेस को दोबारा पटरी पर लाने के लिए नए सिरे से काम शुरू हो चुका है। पीके अपनी टीम के साथ रणनीतियां तैयार कर रहे हैं और पार्टी पदाधिकारी पीके के निर्देश का इंतजार। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से अपने राजनीतिक करियर की सबसे लंबी यात्रा देवरिया से शुरू करने वाले हैं।
यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम की तर्ज पर होगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे।
कांग्रेस की किसान यात्रा देवरिया से शुरू होगी और लगभग 2500 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली में समाप्त होगी। अपनी इस यात्रा पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि ‘मेरी देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा गरीबों, किसानों और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिये निकाली जा रही है।’
पार्टी किसानों के कर्ज माफी, बिजली के बकाया बिलों को आधा करने, खेती के लिये ऋण तथा अन्य मांगों को लेकर एक मांग रथयात्रा निकालेगी। यह मांग रथ, प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी।
रूद्रपुर के खजुहा चौराहे तक की पदयात्रा कर सतासी इण्टर कॉलेज के मैदान में ‘खाट चौपाल’ के माध्यम से 45 मिनट तक किसानों से उनकी समस्याओं पर बातचीत करेंगे। खाट चौपाल के लिये एक हजार खाट का इंतजाम किया गया है। वहां से उनका काफिला खोराराम, सुदामा चौराहा, कतराती चौराहा से देवरिया शहर में प्रवेश करेगा। अपनी महायात्रा के दौरान रूद्रपुर से देवरिया के बीच करीब 25 किमी की यात्रा के दौरान 14 पड़ाव स्थलों पर गाड़ी से उतरकर पैदल चलकर लोगों से संवाद करेंगे।
राहुल ने कहा है कि देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस यात्रा का लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों किसानों और मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित करना है।
कार्यक्रम की टाइमलाइन
राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचें।
यहां कुछ देर ठहरने के बाद वह तकरीबन 11.20 पर रुद्रपुर पहुंचे।
यहां एक कीचड़ में घुसकर राहुल एक घर में पहुंचे।
किसान वार्ता
यहां किसानों से संवाद बनाने के लिए राहुल लीलावती देवी स्टेडियम में शाम 5.30 बजे खाट चौपाल लगाएंगे।
रात करीब 8 बजे वह गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां 15 मील चौराहे पर यात्रा का स्वागत किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।
कूड़ाघाट होते हुए राहुल सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद बुधवार की सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे और इन्सेफ्लाइटिस के मरीजों से मिलेंगे।
11 बजे से शहर में लगभग 6 किमी तक उनका रोड शो शुरू होगा।
रुद्रपुर से जाएंगे देवरिया
रुद्रपुर में खाट चौपाल करेंगे। यहां के सतासी इंटर कॉलेज में दिल्ली से 3 ट्रकों में भरकर करीब 1500 खाटें मंगाई गई हैं।
इसके अलावा छोटे-छोटे करीब 500 टेबल भी दिल्ली से मंगाए गए हैं।
इसके बाद वह देवरिया के लिए रवाना होंगे।
देवरिया में रोड शो के बाद यात्रा कुशीनगर जाएगी।
दलित के घर खा सकते हैं खाना
सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह रास्ते में पड़ने वाले एक दलित परिवार के घर में खाना भी खा सकते हैं।
राहुल की इस यात्रा के लिए दो सड़क मार्ग सुरक्षित किए गए हैं।
[एजेंसी]