फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में टेम्प्रेचर बढ़ने पर राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बीस वर्षों से बिना छुट्टी लिये देश की सेवा कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने तमाम विकास परक योजनाएं संचालित कर सीधे जनता को लाभान्वित करने का काम किया है। विकास के दम पर ही दोबारा देश में भाजपा की सरकार आयेगी। सरकार बनते ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया जायेगा। उन्होने बुआ, भतीजे व राहुल बाबा पर हमलावर होते हुए कहा कि यह सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। जो देश को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी।
शहर के महात्मा गांधी डिग्री कालेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रचार के अन्तिम दिन चुनावी जनसभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने भी शिरकत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर भाजपाईयों ने स्वागत किया। तत्पश्चात जनसभा में आयी भीड़ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी, शहीद हिकमतउल्ला खां, राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी, जोधा सिंह अटैया व झण्डा गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त पार्षद जैसे महान लोगों की धरती पर आये हैं। ऐसी धरती को वह नमन करते हैं।
उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने देश की सेवा के लिए बीस वर्षों से कोई छुट्टी नहीं ली। जबकि विपक्षी कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा देश में टेम्प्रेचर बढ़ने पर विदेश चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी लगातार बीस वर्षों से प्रतिदिन 18-18 घण्टे काम कर रहे हैं। उन्होने उपस्थित जनसमूह के बीच सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सात करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत भाजपा सरकार ने गैस देकर धुएं से रहत दिलाने का काम किया है। आठ करोड़ शौचालय देकर मां व बेटियों को सम्मान दिलाया। 2.5 करोड़ गरीबों के घरों में बिजली पहुंचायी। जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होने कहा कि 50 करोड़ लोगों तक आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिलाने का काम किया गया।
उन्होने कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि 55 वर्षों में कांग्रेस के शासनकाल में गरीब, किसान बीमार पड़ता था तब उसके बच्चे अस्पताल में मात्र दो दिन इलाज कराकर वापस आ जाते थे। लेकिन मोदी सरकार की इस योजना से उन्हें सुरक्षित इलाज मिल सका। आयुष्मान भारत योजना से अब तक 24 लाख गरीबों के आपरेशन किये गये हैं। मत्स्य पालन मछुआरों के लिए अलग विभाग बनाया गया। जिससे निषाद समाज का विकास हो सके। उन्होने कहा कि 55 वर्षों के दौरान सपा-बसपा शासनकाल में पिछड़े समाज की उपेक्षा की गयी है। बीजेपी ने आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर समाज को सम्मान दिलाने का काम किया। उन्होने कहा कि जिले की बदतर हालत को देखते हुए केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कालेज, रेल पार्क जैसी सौगातें देकर विकास कराने का काम किया है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जनपद में चार उद्योग को बढ़ावा दिलाया गया। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जनपद में नदियों पर चार घाटों का निर्माण कराया गया। पेयजल योजना के तहत सरकार ने 60 करोड़ रूपये का बजट पारित किया था। मुद्रा लोन के लिए 16 करोड़, 22 हजार शौचालय, 50 हजार किसानों का ऋण माफ किया गया।
इसके अलावा जिले में 22 हजार किसानों को आवास योजना से लाभान्वित करने का काम किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया। पहले आतंकी सीमा पार से आकर सैनिकों के सिर काट ले जाते थे। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर तोप व सैनिक तैनात किये थे। लेकिन 56 इंच के सीने वाले पीएम ने वायुसेना के जरिये सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के पुर्जे-पुर्जे करने का काम किया। उन्होने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव समाप्त हो रहे हैं वैसे-वैसे राहुल बाबा, बुआ व भतीजे के चेहरे का नूर उड़ रहा है। राहुल बाबा, अखिलेश व मायावती कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। भाजपा की सरकार बनते ही धारा 370 हटाने का काम किया जायेगा। जबकि राहुल बाबा, बुआ व भतीजा कहते हैं कि देशद्रोह की धारा हटायेंगे।
उन्होने कहा कि जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले लोगों को मोदी सरकार ने सलाखों के पीछे ढकेलने का काम किया। सपा-बसपा एक ही जात का विकास करते हैं। जबकि देश में भाजपा सरकार आते ही सभी जातियों का विकास कराने का काम किया गया। उन्होने उपस्थित जनसमूह का आहवान करते हुए कहा कि मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी को प्रचण्ड बहुमत से जिताने का काम करें। इस मौके पर प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति, कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, सदर विधायक विक्रम सिंह, बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, प्रकाश शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री अन्नू श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, गीता सिंह, रामदत्त मिश्रा, हमीरपुर सांसद पुष्पेन्द्र चन्देल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, धनंजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
@ शीबू खान