नई दिल्ली – ट्रेन से सफर करने वालों को रविवार से टिकट के लिए ज्यादा पैसे चुकाना पड़ेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 0.5% टैक्स वसूला जाएगा। रेलवे ने इस बारे में शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर के मुताबिक, फर्स्ट क्लास और सभी एसी क्लास के टिकट 4.35% महंगे हो जाएंगे।
कितना महंगा होगा सफर
दिल्ली से मुंबई जाने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट का किराया करीब 206 रुपए बढ़ेगा। दिल्ली से हावड़ा जाने वाली इन्हीं ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया करीब 102 रुपए बढ़ेगा। इसी तरह, दिल्ली-चेन्नई रूट पर सेकंड एसी में सफर करने पर सर्विस टैक्स और स्वच्छ भारत सेस मिलाकर 140 रुपए ज्यादा देने होंगे।