नई दिल्ली- रेल यात्रियों पर एक बार फिर किराए में बढ़ोतरी की मार पड़ने वाली है। एक जून से यात्री किराए पर बढ़ा सर्विस टैक्स लागू हो जाएगा। इससे प्रत्येक श्रेणी के टिकट के किराए में करीब डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो जाएगी।
यानी सामान्य से लेकर एसी श्रेणी तक के किराए में 30 से 100 रुपए तक की वृद्धि हो सकती है। यात्री किराए में सर्विस टैक्स का दायरा 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का नोटिफिकेश जारी हो चुका है। पिछले रेल बजट यह प्रावधान किया गया था।
पूरे मामले में एक खास बात यह भी है कि रेलवे ने किराया बढ़ाने की तैयारी तो कर ली है, लेकिन अभी तक सर्वर में सर्विस टैक्स की बढ़ी हुई दर को फीड नहीं किया गया है। इसलिए अभी पुरानी दर पर ही टिकट बनाए जा रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, सर्वर में सर्विस टैक्स की नई दर के हिसाब से जल्द ही परिवर्तन किया जाएगा। 1 जून और उसके बाद की तारीख में यात्रा करने वाले जिन यात्रियों के टिकट पहले ही पुरानी दर के हिसाब से बन चुके हैं, उनसे ट्रेन में ही डिफरेंस वसूला जाएगा। इसके लिए सभी मंडलों को लिखित में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एजेंसी