राजस्थान के कोटा में रविवार को शहर के एक बडे़ डाॅक्टर की डाॅक्टर बेटी ने दहेज मांगने वाले दूल्हे को बैरंग लौटा दिया। इस बात की घोषणा खुद दुल्हन के पिता ने शादी समारोह में ही की।
कोटा को नयापुर क्षेत्र के नामी डॉक्टर अनिल सक्सेना की बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के डॉ. सक्षम से तय हुई थी। दुल्हन पक्ष ने शनिवार को सगाई की रस्म के दौरान करीब 35 लाख रुपये के गहने और 21 लाख रुपये नकद दिए थे, लेकिन रविवार को जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो उसने एक करोड़ रुपए नकद और बारातियों को सोने के सिक्के देने की मांग रख दी।
दोनो पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद चला, लेकिन इसकी भनक मेहमानों को नहीं लगने दी गई। दुल्हन ने इस शादी से इनकार कर दिया तो दुल्हन के पिता ने रात करीब 9.30 बजे मंच पर आकर घोषणा कर दी कि उनकी बेटी यह शादी नहीं करना चाहती।
उन्होंने दूल्हे के परिजनों से कहा कि वे सगाई में दिया गया सामान वापस कर दें और चुपचाप यहां से चले जाएं। इस दौरान विवाह में शहर के कई नेता, अधिकारी और बड़े लोग मौजूद थे। सभी ने डाॅक्टर और उनकी बेटी के निर्णय को सराहा और कहा कि पूरा कोटा उनके साथ है।
दुल्हन के पिता ने देर रात तक विवाह समारोह स्थल पर डटे रहे और मेहमानों को भोजन करवाकर ही वापस भेजा।