नई दिल्ली : एनडीए के अहम सहयोगी दल शिवसेना ने शुक्रवार को राजस्थान उपचुनाव पर आए जनता के फैसले को लेकर भाजपा पर चुटकी लेते हुए उसे इंटरवल बतया साथ ही कहा की आगामी चुनाव में हालत और बुरी होंगी । शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, गुजरात चुनाव ट्रेलर थे, राजस्थान उपचुनाव इंटरवल और 2019 में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। 2019 में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। एक बार तीर कमान से निकल गई तो वापस नहीं आता।
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को पेश किए गए आम बजट पर एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी और शिवसेना ने बजट पर नाराजगी जताई है। संजय राउत ने कहा कि, जेटली का बजट केवल कागजों पर अच्छा है। किसान खुदकुशी कर रहे हैं। इसके लागू होने पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इससे पहले कल संजय राउत ने कहा था कि यह बजट चुनाव के लिए तैयार किया गया है। किसानों की बात ढ़कोसला है।
उन्होंने कहा कि बजट मतदाताओं के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए होना चाहिए। बजट देश को आगे बढ़ाने के वाला होना चाहिए। जेटली के बजट भाषण में कुछ नया नहीं है। ऐसी घोषणाएं पिछले 60 वर्षों में कई बार की गईं।
आपको बता दें कि गुरुवार को राजस्थान और पश्चिम बंगाल में हुए उप चुनाव के नतीजे सामने आए। राजस्थान में कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ करते हुए लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की एक सीट पर कब्जा जमाया। वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने दोनों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया।