नई दिल्ली – दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर सीबीआई छापे के बाद अब पूछताछ का दौर शुरू हुआ है। मंगलवार सारा दिन चली गहमा-गहमी और राजनीतिक बयान बाजी के बीच सीबीआई ने छापे की कार्रवाई जारी रखी और राजेंद्र कुमार से पूछताछ करती रही। छापे के दूसरे दिन भी यह पूछताछ जारी रहने वाली है और इसी के लिए राजेंद्र कुमार सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं।
छापे के बाद सीबीआई ने मंगलवार को राजेंद्र कुमार को हिरासत में लिया और 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान राजेंद्र कुमार कहते रहे कि उन्होंने कोई अवैध काम नहीं किया है। इस पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी। बुधवार को कुमार एक बार फिर सीबीआई दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ होगी।
मालूम हो कि मंगलवार को सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर समेत 14 जगह पर एक साथ छापे मारे थे। इन छापों में लाखों रुपये के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे केंद्र की बदले की कार्रवाई बताया है।