नई दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत को कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि मुस्लिम समुदाय आईएस के खिलाफ है। राजनाथ ने एक साक्षात्कार में कहा, “भारत में मुसलमान सुरक्षा के प्रति सर्तक होने के साथ-साथ आईएस के खिलाफ हैं। वे भारत में नहीं पनप सकते, क्योंकि मुस्लमान ऐसा नहीं होने देंगे।”
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में उन्होंने कहा, “उसे धर-दबोचा जाएगा और वापस भारत लाया जाएगा।”
राजनाथ ने कहा, “दाऊद एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है और उसे दबोचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से मदद लेने की जरूरत है। दाऊद के खिलाफ उपलब्ध सभी संबद्ध दस्तावेज पाकिस्तान को दे दिए गए हैं।”
गृहमंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षो में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है और आतंकवाद, नक्सलवाद व माओवाद को काफी हद तक काबू कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी दोनों रिपोर्ट इसको सही साबित करती हैं।
वहीं, पठानकोट हमले पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को दो जनवरी के हमले का सही जवाब दे दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘धीरे-धीरे लोगों का भरोसा खो’ रही है।
राजनाथ ने कहा, “आगामी दिनों में कांग्रेस अपना राजनीतिक मुकाम खो देगी।”