मॉस्को: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस से अपील की है कि वे रक्षा क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करे। रूस की राजधानी मॉस्को में मंगलवार को रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मांतुरोव के साथ ‘रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्मेलन’ में राजनाथ ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर रक्षा उत्पादन करना चाहिए। साथ ही इन उत्पादों के निर्यात लिए एक मंच भी खड़ा करना चाहिए। इससे भारत और रूस दोनों ही बढ़त हासिल कर सकते हैं।
राजनाथ ने आगे कहा कि ‘भारत लंबे समय से रक्षा के मूल (मिग, एके-47) उत्पाद बनाने वाले देश के साथ साझेदारी करना चाह रहा था, ताकि मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट से जुड़कर वे हमारे संसाधनों का लाभ उठा सकें। दोनों देश मिलकर साथ मिलकर ऐसा मंच खड़ा कर सकते हैं, जिससे यह रक्षा उत्पाद दुनिया के दूसरे देशों को निर्यात किया जा सकें।’
मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) कंपनियों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो डिफेंस कॉरिडोर तैयार किए हैं। इनमें निवेश के लिए हम साथियों को मौका देना चाहते हैं। हम अपने रक्षा क्षेत्र को रूस की विकसित और उभर रही तकनीक के माध्यम से आधुनिक बनाना चाहते हैं। भारत के लघु-मध्यम उद्योग रूस के समर्थन से अब वैश्विक सप्लाई चेन का अंग बनना चाहते हैं।’
इस साल सितंबर महीने में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच रक्षा क्षेत्र से जुड़ा एक अंतर- सरकारी समझौता (आईजीए) हुआ। इसके तहत रूस भारत को सोवियत-रूसी मूल के हथियारों-उत्पादों के लिए स्पेयर, पुर्जे और दूसरे जरूरी समान बनाने में सहायता कर रहा है। इसी के संबंध में राजनाथ ने कहा कि आईजीए जैसे समझौतों के ढांचे के जरिए रूसी उद्योग-भारत के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं।
राजनाथ सिंह बुधवार को रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ सैन्य सहयोग पर आधारित 19वीं भारत-रूस सरकारी आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे। बताया गया है कि राजनाथ सिंह यहां दोनों देशों के बीच रक्षा उत्पादों की साझेदारी के लिए ‘एग्रीमेंट ऑन रेसिप्रोकल लॉजिस्टिक (एआरएलएस)’ समझौते पर भी चर्चा करेंगे। वे मंगलवार को ही तीन दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे थे।