पंजाब के राजपूत महासभा ने फिल्म पद्मावत का विरोध वापस ले लिया है। बुधवार (24 जनवरी) को राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने पठानकोट में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म पद्मावत देखी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिला प्रशासन ने इस स्क्रीनिंग का शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच आयोजन किया था। राजपूत महासभा अबतक इस फिल्म का विरोध कर रही थी। फिल्म देखने के बाद राजपूत महासभा के अध्यक्ष दविन्दर दर्शी ने कहा कि हम पहले इसका विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से सिनेमा बनाने वालों को इसमें 300 कट लगाने पड़े।
उन्होंने कहा, ‘आज हमने फिल्म देखी, इसमें राजपूत समाज के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, अब हम संतुष्ट हैं और फिल्म के रिलीज होने से हमें कोई परेशानी नहीं है।’ दविन्दर दर्शी ने कहा कि राजपूत समुदाय के 30 नेताओं ने प्रशासन के अनुरोध पर फिल्म देखी है और इसमें अब कोई विवाद नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के ज्यादातर सिख और हिन्दू राजपूत पठानकोट, होशियारपुर और गुरदास पुर जिले में बसे है।
दर्शी के मुताबिक उनके संगठन की शाखाएं और पदाधिकारी दूसरे जिलों में भी है और अब इसमें विवाद नहीं रह गया है। राजपूत समुदाय से जुड़े कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं ने भी इस विवाद को सुलझाने में भूमिका निभाई।
पठानकोट के एसएसपी विशाल सोनी ने कहा कि पद्मावत जिले के चार थियेटर में दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया था कि वह भरोसा दिला सकते हैं कि यहां पर कोई दिक्कत नहीं होगी। विशाल सोनी ने कहा, ‘किसी ने फिल्म का विरोध नहीं किया है, ना ही हमें किसी हंगामे की आशंका है, यहां तक कि राजपूत समुदाय के नेताओं ने इसे देखने के बाद फिल्म की तारीफ की है।
पठानकोट के कांग्रेस से जुड़े एक स्थानीय पार्षद योगेन्दर ठाकुर प्रसाद ने कहा कि प्रशासन ने राजपूत समुदाय को फिल्म दिखाकर उनका विश्वास जीत लिया है। अब सभी गलत धारणाएं दूर हो गईं हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सुझाव देते हैं कि देश भर के राजपूत सदस्यों को यह फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि इसमें राजपूताना गर्व को दिखाया गया है, फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र से किसी किस्म की छेड़छाड़ नहीं की गई है उन्हें और भी गौरवान्वित किया गया है। बता दें कि विवादों के बीच फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो रही है।
हरियाणा, पंजाब में ‘पद्मावत’ को मिली अच्छी प्रतिक्रिया
हरियाणा और पंजाब के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के अंदर और बाहर तैनात सशस्त्र पुलिसकर्मियों और निजी रक्षकों के बीच गुरुवार को फिल्म ‘पद्मावत्त’ की स्क्रीनिंग दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुई। सुरक्षा कर्मियों को मॉल और सिनेमा हॉल के बाहर तैनात किया गया है, जहां फिल्म बुधवार से प्रदर्शित की जा रही है। हरियाणा और पंजाब पुलिस बुधवार को दिल्ली के पास गुरुग्राम में हुई हिंसा के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।
सिनेमा हॉल प्रबंधकों ने कहा कि फिल्म को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।हरियाणा के सिरसा शहर में एक सिनेमा हॉल के मालिक ने कहा, हम आम दिनों में रोजाना किसी फिल्म के 5-6 शो दिखाते हैं। लेकिन, अधिक मांग को देखते हुए हम पद्मावत के 12 शो कर रहे हैं।
हरियाणा के अन्य स्थानों पर भी यह फिल्म दिखाई जा रही है, हालांकि कुछ सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स ने हिंसा के खतरों और तनाव के बीच फिल्म नहीं दिखाई।
हरियाणा की भाजपा सरकार ने पहले राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने प्रतिबंध पर रोक लगा दी और फिल्म को रिलीज करने का निर्देश दिया।
फिल्म की स्क्रीनिंग अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और पंजाब के अन्य स्थानों में सख्त सुरक्षा के बीच हो रही है।पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।