रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर बोल्डनेस भरा धमाका कर दिया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ (God, Sex and Truth)’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म का पोस्टर बेहद ही बोल्ड है और उन्होंने इसे सोशल मीडिया साइट्स पर डाल दिया है। उन्होंने फिल्म में पॉपुलर पोर्न स्टार मिया मिल्कोवा को मौका दिया है। पोस्टर में मिया बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके मिया के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा हैः ‘हे मिया, गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ करना बहुत ही दिमाग लगाने वाला और शानदार एक्सपीरियंस था।।।मैंने कभी भी सनी लियोन के साथ शूट नहीं किया है लेकिन ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ’ के दौरान हुए एक्सपीरियंस को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा।’
मिया मिल्कोवा ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म के शूट के बारे में जानकारी दी है। मिया ने ट्वीट किया हैः भारतीय फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में ‘गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ’ नाम से वीडियो शूट किया है। सनी लियोन के बाद में दूसरी एडल्ट स्टार हूं जिसने किसी भारतीय फीचर फिल्म मेकर के साथ काम किया है।
इस फिल्म का ट्रेलर 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसे लेकर जबरदस्त हाइप क्रिएट हो चुकी है। रामगोपाल वर्मा एडल्ट कंटेंट के साथ दूसरी बार आ रहे हैं। उनकी वेब सीरीज ‘गन्स ऐंड थाईस’ भी अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से काफी वायरल हुई थी।