अयोध्या पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और रामायण के प्रति अपनी श्रद्धा खुले शब्दों में जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो भी भगवान राम की कथा सुनता है वह खुद को धन्य मानता है। सीएम श्रीरामचंद्र दास परमहंस की श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आप कहीं भी चले जाइए आपको भगवान राम का प्रभाव दिखेगा। कहा कि थाइलैंड चले जाइए, वहां के राजा खुद को राम का वंशज मानते हैं।
योगी ने कहा, सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया की पूरी परंपरा रामायण पर आधारित है। यहां तक कि रामलीला वहां का नेशनल फेस्टिवल है।
योगी बोले, राम की महिमा दुनियाभर में गाई जा रही है, ऐसे में किसी को भी ये महिमा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसलिए मैं बार बार अयोध्या आता हूं और आऊंगा इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मंदिर के मुद्दे पर ये बोले योगी
मुख्यमंत्री ने साधु से कहा कि समाज को जाति के नाम पर बांटने की जो साजिशें हो रही हैं, इसको हमारे पूज्य संतों को चुनौती के रूप में लेना होगा।
सीएम ने कहा, काशी और अयोध्या प्राचीनतम नगरी हैं, जिन्होंने दुनिया को सभ्यता का पाठ पढ़ाया है।
वहीं प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, योग को दुनिया के अंदर पीएम ने प्रस्तुत किया है, हम सबको इस पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। इसके साथ ही राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा, दोनों पक्ष बातचीत से विवाद सुलझाने की कोशिश करें और सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर फिर विचार करें।