नई दिल्ली: बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध की स्थिति बनी रही। बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के दो जेट गिरा दिए जबकि भारत ने भी पाक का एक लड़ाकू विमान गिरा दिया। भारत के विमान मिग 21 के गिरने पर उसमें बैठे विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सीमा के पार जा गिरे। ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया। हालांकि शुक्रवार को पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया लेकिन इससे पहले ही भारत पाकिस्तान को अभिनंदन के बिना शर्त छोड़ने को लेकर आंख दिखा चुका था। ऐसे में दोनों देशों के बीच एक बार फिर से आई कड़वाहट के बाद पाक कलाकारों को बॉलीवुड सिनेमा से बैन कर दिया गया। ऐसे में इसपर लोगों का प्रतिक्रियाएं आना शुरू हुईं को रणवीर सिंह से भी इसपर सवाल पूछा गया।
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में पहुंचे रणवीर सिंह से जब पाक कलाकारों को बैन किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो वे बोले कि- ‘मैं अच्छी तरह जानता हूं ये एक विचार है कि कला और खेल को इन हालातों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। ये अलग चीजें हैं। लेकिन इसके साथ ही हम एक कलाकार के रूप में देश के लिए वो बलिदान नहीं दे रहे जो कुछ अन्य देशवासी दे रहे हैं। कला और खेल अलग चीजे हैं। इनकी सीमाएं अलग होनी चाहिए। मगर हम देश के लिए बलिदान नहीं देते। ऐसे में अगर एक भी सैनिक की मां को लगता है कि हमें पाक कलाकारों को बैन करना चाहिए तो ऐसा किया जाना चाहिए।’
शुक्रवार को पाकिस्तान की गिरफ्त से छूटे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर रणवीर ने कहा कि- ‘ये डरा देने वाला समय था। आज अच्छा दिन है, जो कुछ हाल में हुआ हमें उसे नहीं भूलना चाहिए। जहां तक अभिनंदन की बात है वह एक रियल हीरो हैं। पाकिस्तान में उन्होंने जिस तरह डटकर स्थिति का सामना किया वह सचमुच एक हीरो हैं।’
गौरतलब है कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले मे पाकिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ होने का जानकारी के बाद भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुसकर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इसके बाद बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। तब भारत की ओर से मिग-21 की कमान संभाल रहे विंग कमांडर ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के जंगी विमान एफ-16 को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान ये मिग क्रैश हो गया और अभिनंदन इजेक्ट करने के दौरान सीमा पार जा गिरे जहां से पाकिस्तान ने उनको हिरासत में ले लिया था। लेकिन भारत के लगातार दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर को रिहा करने का ऐलान किया था।