2019 में भाजपा में शामिल हुईं रिवाबा जडेजा का परिवार राजनीति में रहा है। वह कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं। रविंद्र जडेजा सक्रिय रूप से राजनीति में नहीं हैं, लेकिन पत्नी रिवाबा के लिए वोट भी मांग रहे हैं।
Ravindra Jadeja Wife Rivaba: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं, जिनमें से 89 पर पहले चरण में 1 दिसंबर, गुरुवार को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। भाजपा यहां 27 सालों से सत्ता में है और इस बार भी पार्टी का चुनाव प्रचार जोरो पर है। ताजा खबर जामनगर से आ रही है जहां भाजपा ने जामनगर नॉर्थ सीट से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मैदान में उतारा है। यहां रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ मंच पर नजर आए। नीचे देखिए तस्वीरें।
मीडिया से बात करते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा, रिवाबा पहली बार विधायक उम्मीदवार के रूप में हैं और वह बहुत कुछ सीखेंगे। दूसरों की मदद करना उनका स्वभाव रहा है और इसलिए राजनीति में शामिल हुई हैं। वह लोगों के लिए काम करने के लिए पीएम मोदी के रास्ते पर चलना चाहती हैं।
रिवाबा के लिए वोट भी मांग रहे रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा सक्रिय रूप से राजनीति में नहीं हैं, लेकिन पत्नी रिवाबा के लिए वोट भी मांग रहे हैं। जडेजा ने अपने एक ट्वीट में वीडियो जारी किया और लिखा, ‘गुजरात चुनाव एक टी 20 मैच की तरह है। मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी शुरुआत कर रही है। वह अपना नामांकन दाखिल करेगी मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील करता हूं कि वे साथ आएं।’
2019 में भाजपा में शामिल हुईं रिवाबा जडेजा का परिवार राजनीति में रहा है। वह कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं। उन्होंने गुजरात में राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। भाजपा में शामिल होने से पहले रिवाबा जडेजा करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं। उन्होंने 17 अप्रैल 2017 को रवींद्र जडेजा से शादी की। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद से अटकलें लगाई जाती रही थीं कि वह चुनाव लड़ेंगी।