नई दिल्ली- 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 50 और 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। RBI जल्द ही 20 और 50 के नए नोट जारी करेगा। इनमें दोनों नंबर पैनल में बदलाव होगा। हालांकि पुराने 50 और 20 रुपये के नोट भी मान्य होंगे।
गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को अमान्य कर दिया था। इसके दो दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि नई डिजाइन और सुरक्षा विशेषताओं वाले 50 और 100 रुपये के नोट भी जारी किए जाएंगे।
शक्तिकांत दास ने कहा था कि 50 और 100 रुपये के नोट की डिजाइन बदली जाएगी। नई डिजाइन वाले ये नोट धीरे-धीरे प्रचलन में उतारे जाएंगे। मौजूदा 50 और 100 रुपये के नोट भी वैध बने रहेंगे। हालांकि आज की गई घोषणा में 50 और 20 के नए नोट जारी किए जाने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऐसे नोटों की नई सीरीज जारी करेगा। ये नए डिजाइन और अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों वाले होंगे। नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोट बैंकों और एटीएम से मिलना शुरू हो गए हैं।