तेजी से बढ़ते लैपटॉप यूजर्स को देखते हुए कंपनियां आज कल कस्टमर फोकस प्रोडक्ट्स बनाने लगी हैं। इन दिनों बाजार में आपको जरूरत के हिसाब से डिवाइस मिल जाएंगी। बस आप अपना बजट बताएं और आपको मिल जाएगा सही ऑप्शन।
कस्टमर्स का सबसे ज्यादा फोकस बजट को लेकर होता है। तो आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे लैपटॉप के बारे में जो फुली लोडेड होने के साथ ही आपके बजट में आएगा।
हार्डवेयर और मोबाइल बनाने वाली भारतीय कंपनी RDP ने अपना एक बेहतरीन थिनबुक पेश किया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 9,999 रुपए की प्राइसरेंज में उतारा है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 14.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768p है। अप्लीकेशंस और गेम्स की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे इंटेल एटम X5-Z8300 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
स्टोरेज का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसे 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. जो 128GB तक एक्सपेंडेबल है। इसकी 2GB की रैम यूजर्स को सर्फिंंग का एक यूनिक एक्सपीरिएंस देती है।
यह बजट लैपटॉप विंडोज 10 पर रन करता है। इनडोर या आउटडोर काम करने के लिए इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो लगभग 8.5 घंटे का बैकअप देती है ऐसा कंपनी का दावा है।
स्पेशल फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, 4.0 वाई-फाई (b/g/n),HDMI पोर्ट, ऑडियो पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट जैसे ऑप्शंस शामिल किए गए हैं.वीडियो कॉलिंग के लिए VGA कैमरा के साथ ड्यूल HD स्पीकर्स भी दिए गए हैं।