टीवी अभिनेत्री और मॉडल सलोनी चोपड़ा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की आजकल ख़ूब चर्चा हो रही है। सलोनी ने हाथ में ब्रा लेकर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा है कि हमारे ब्रेस्ट सिर्फ़ हमारे शरीर का एक हिस्सा हैं, हमारा सम्मान और गरिमा नहीं। अपनी एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में सलोनी ने ब्रा और महिलाओं के ब्रेस्ट के प्रति लोगों के नज़रिए पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि अगर पुरुष बिना शर्ट के घूम सकते हैं तो एक महिला अपनी ब्रा के फीते क्यों नहीं दिखा सकती हैं?
सलोनी के इस पोस्ट को 10 हज़ार से अधिक बार लाइक किया गया है। अपनी पोस्ट में सलोनी ने लिखा, “ज़िंदगी ब्रा जैसी ही है और महिलाओं को अपनी कामुकता को लेकर और खुला होना चाहिए। ”
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुछ ऐसे बीमार लोग भी होते हैं जिन्हें ब्रा का फीता दिखने से भी समस्या होती है। उन्होंने लिखा कि ब्रा शरीर के एक अंग को ढँकने का एक कपड़ा भर है, ऐसे ही जैसे स्कर्ट है। उन्होंने लिखा, “इसमें इतनी बड़ी बात क्या है? क्या लोग लड़की के ब्रेस्ट देखकर असहज हो जाते हैं? क्या पुरुष इतने कमज़ोर होते हैं? ऐसे नहीं है कि हमारे ब्रेस्ट पवित्र होते हैं, वो सिर्फ़ हमारे शरीर का एक हिस्सा ही हैं। ”
अपनी पोस्ट में सलोनी ने लिखा कि समाज में ऐसे हालात बना दिए गए हैं कि महिलाओं को अपनी ब्रा छुपानी पड़ती है। “ये ऐसी चीज़ नहीं है जिसे छुपाया जाना चाहिए. असल में तो ये बहुत सुंदर होती है. है कि नहीं?”, “मैं इस बात से थक गई हूं कि महिलाओं को हर बात पर शर्मिंदा होने के लिए सोचते रहना पड़ता है, पैड, टेम्पून, अंडरगारमेंट्स, हमारा शरीर, हमारी इच्छाएं, सेक्स, अब इस पर बात ख़त्म होनी चाहिए। अपने दिमाग को आज़ाद कीजिए। ”
सलोनी के इस पोस्ट पर उन्हें समर्थन भी मिला है। पोस्ट पर आए क़रीब 1500 कमेंट्स में लोगों ने उनके साथ सहमति जताई है। लैला सईद ने लिखा, “ये उस ग़ैर बराबरी का प्रतीक है जिसका सामना महिलाओं को हर दिन करना पड़ता है। ” लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि सलोनी ग़ैर ज़रूरी मुद्दा उठा रही हैं. कई लोगों ने उन्हें निशाना भी बनाया है।
एक यूज़र ने कमेंट किया, “हमें तुम्हारी ब्रा से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। तुम उसे दिखाने के लिए स्वतंत्र हो लेकिन देश में और भी बहुत से ज़रूरी मुद्दे हैं, जिन पर तुम्हारी ब्रा से ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। ” कुछ ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा है कि सलोनी पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं। [एजेंसी]