
यह पुस्तक विपरीत परिस्थितियों में भी समाज का उत्थान करने में जुटे समाज ऋषियों के कार्यों पर आधारित अनूठा कहानी संग्रह है। इन कहानियों को शार्दुल भट्ट और मानस दुधानी ने संकलित किया है। 50 से ज्यादा रियल हीरोज की इन कहानियों को टीम टीम हीरोज इग्नोटम के 35 से ज्यादा लेखकों ने लिखा है।
इस अद्धभुत और प्रेरणादाई पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक सदस्य, अवनीश मिश्रा ने बताय की इस कार्यक्रम का ‘लिंक’ जल्द ही साझा किया जाएगा।