नया फोन लेना है और हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की जानकारी खोज रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए हाजिर हैं. आगे की स्लाइड्स में मार्केट में नए आए तमाम फोन की जानकारी दी गई है. तो देखें आपकी पसंद और बजट में कौन-सा खरा उतरता है
लेनोवो ने भारत में अपने सहयोगी ब्रांड Zuk का पहला स्मार्टफोन Z1 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है और 19 मई को अमेजन इंडिया पर इसे फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा. फिलहाल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
मेटल स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर चीन की कंपनी मीजू ने भारत में M3 Note लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है और 31 मई को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर इसकी पहली सेल लगेगी.
चीन की टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने 6.64 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला फैबलेट Mi Max लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने बीजिंग में एक इवेंट के दौरान नया MIUI8 ऑपरेटिंग सिस्टम भी पेश किया है.
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने 13,999 रुपये में Canvas 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसे कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसे कंपनी ने पिछले महीने Canvas 6 Pro के साथ पेश किया था.
स्वदेशी कंपनी इंटेक्स कुछ दिनों से लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. अब एक नया स्मार्टफोन Cloud Fame आया है जिसकी कीमत 3,399 रुपये है. इसे चॉकलेट ब्राउन और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में स्नैपडील से खरीद सकते हैं.
Qiku नेटवर्क टेक्नॉलोजी ने हाई एंड स्पेसिफिकेशन के साथ एक मिड रेंज स्मार्टफोन Qiku N4 लॉन्च किया है . इसकी कीमत 899 युआन ( लगभग 9,000 रुपये) है. 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास यूज किया