सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए चुपचाप एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। इस फीचर को इस्तेमाल कर यूजर्स अब विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर्स के प्रीपेड मोबाइल नंबर्स को रीचार्ज कर सकते हैं।
यह नया फीचर अभी सिर्फ प्रीपेड और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इस फीचर को आईफोन यूजर्स और डेस्कटॉप साइट पर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा,भविष्य में पोस्टपेड नंबर्स के बिल का भुगतान भी इस फीचर का इस्तेमाल कर किया जा सकेगा।
अगर आप सोच रहे हैं कि इस नए फीचर को इस्तेमाल कैसे करें, तो आइये जानें। फेसबुक का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर को रीचार्ज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1. नोटिफिकेशंस के पास दिख रहे तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन बटन पर टैप करें।
2.‘Mobile Recharge’ के विकल्प को ढूंढें। अगर आपको यह लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो ‘See More’ पर टैप करें।
3. अब आपको स्क्रीन पर एक मेसेज दिखेगा, जिस पर ‘Choose a plan and pay with your debit or credit card, its fast, secure and free’ लिखा होगा। अब ‘Recharge Now’पर टैप करें।
4.‘Mobile Recharge’ स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
5. फेसबुक अपने आप आपके टेलिकॉम ऑपरेटर का पता लगा लेगी, लेकिन आप ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर इसे बदल भी सकते हैं। यहां आपको एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया, जियो, एमटीएनएल दिल्ली, एमटीएनएल मुंबई, टाटा डोकोमो, टेलिनॉर और वोडाफोन जैसे विकल्प मिलेंगे।
6. रीचार्ज अमाउंट एंटर करें। अगर आपको प्लान की सही जानकारी नहीं है तो ‘Browse Plans’ पर टैप करें।
7. अब आपको कई सारे प्लान दिख जाएंगे। ये प्लान फुल टॉक टाइम, 3जी मोबाइल डेटा, स्पेशल टैरिफ वाउचर, टॉपअप, एमएमएस आदि से जुड़े होंगे। आप जिस प्लान को खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
8. ‘Review Order पर टैप करें।
9. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल डालें, जिसमें कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सिक्योरिटी कोड (CVV नंबर) जैसी जानकारी शामिल रहती है।
10.’Place Order’ पर टैप करें।
11. वन टाइम पासवर्ड एंटर करें और इसके बाद आपका रीचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।