रिलायंस जियो के माध्यम से मुकेश अंबानी एक बार फिर नए ऑफर्स की सौगात लेकर आए। करीब 15 मिनट के अपने संक्षिप्त संबोधन में अंबानी ने तीन बड़ी बातें कहीं।
रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाएं अब 31 मार्च 2017 तक जारी रहेंगी। यह ऑफर पुराने और नए ग्राहकों पर लागू होगा। इससे पहले नए ग्राहकों के लिए 4 दिसंबर से फ्री ऑफर समाप्त होने जा रहा था। जियो सिम के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अब पूरी तरह लागू हो चुकी है। सिम की होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है। ई-केवायसी की मदद से पांच मिनट के अंदर इस सिम चालू किया जा सकता है।
नोटबंदी का समर्थन: मुकेश अंबानी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे साहसिक कदम बताया। बकौल अंबानी, इस फैसले के जरिए प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की ग्रोथ का रास्ता साफ किया है।
जियो मनी: कैश की किल्लत के बीच लेन-देन आसान बनाने के लिए अंबानी ने जियो मनी का जिक्र भी किया और कहा, लोग जियो मनी के साथ कैशलेस जीवन का आनंद उठा सकते हैं।