नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को शुक्रवार को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस कई दिनों से उनकी तलाश में थी लेकिन वह फरार थे।
अपर पुलिस अधीक्षक केशव यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और बिहार पुलिस के संयुक्त दल ने उन्हें बक्सर के चीनी मिल क्षेत्र में पकड़ा। यादव ने कहा, “उन्हें उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि वह बिहार कब पहुंचे और किन लोगों ने उनकी मदद की। दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। भाजपा के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष रहने के दौरान 19 जुलाई को मऊ में मायावती के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की थी। अगले दिन उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद भाजपा से उन्हें निकाल दिया गया। उसके बाद से ही वे फरार थे।
बता दें कि बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह को गुरुवार को हाई कोर्ट ने भी राहत देने से इनकार कर दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
दयाशंकर सिंह को बक्सर के शुगर मील कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। वह अपने एक परिजन के यहां छुपे हुए थे. सोमवार को ही लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।