भोपाल: हमीदिया अस्पताल में मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह बिस्तर सहित ले जाना आसान हो जाएगा। यहां कोरोना मरीजों के लिए खरीदे गए अत्याधुनिक बिस्तर अब सामान्य मरीजों को दिए जा रहे हैं। कोरोना वार्ड से इन बिस्तरों को फिलहाल सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया जा रह है। इन बिस्तरों की खासियत यह है कि रिमोट से इनकी ऊंचाई कम-ज्यादा की जा सकती है। इन बिस्तरों के गद्दे भी आरामदायक हैं।
एक से दूसरी जगह ले जाने में आवाज भी नहीं आती। बिस्तरों का सिर या पैर तरह का हिस्सा बीच से आसानी से उठाया जा सकता है। इन पलंगों की लाइफ 25 साल से ज्यादा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 नए बिस्तर और 50 वेंटिलेटर खरीदे गए थे। अब कोरोना के मरीज कम होने पर कोविड 2 यानी पुराने मेडिकल वार्ड की जगह बनाए गए वार्ड को बंद कर दिया गया है। अभी सिर्फ ट्रामा यूनिट में बनाए गए कोविड ब्लाक में 16 मरीजों को भर्ती किया गया है।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आइडी चौरसिया ने बताया कि कोरोना वार्ड से खाली हुए बिस्तरों को फिलहाल सर्जिकल वार्ड 5 में भर्ती किया जा रहा है। इसकी वजह यह कि यहां पर गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटरों को भी वार्डों में शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना मरीजों के लिए मोबाइल डिजिटल एक्सरे मशीन भी खरीदी गई है। कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद इस मशीन से आम मरीजों को एक्सरे कर फौरन प्रिंट तैयार किया जा सकेगा।