खंडवा: मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के अन्तर्गत् ” साहित्य अकादमी ” द्वारा संचालित ‘ पाठक मंच ‘ की ,खंडवा इकाई द्वार विष्णु खरे के काव्य संग्रह ” सेतु समग्र : कविता ” पर ‘ पुस्तक चर्चा ‘ आयोजित की । इस पुस्तक की भूमिका मंगलेश डबराल ने लिखी है,हिंदी कविता को नया आयाम शिल्प कविता के इतिहास में बदलाव कर दिया है। उन कवियों में विष्णु खरे का स्थान महत्वपूर्ण है।
डॉ विष्णु खरे का संबंध खंडवा से रहा है यह कवि श्रीकांत जोशी के शिष्य रहे हैं अपनी बेबाकी से अपनी राय रखने वाले विष्णु खरे ने हिंदी कविता में गद्य कविता को साकार किया उक्त विचार पाठक मंच खंडवा में विष्णु खरे की पुस्तक सेतु समग्र कविता विष्णु खरे की समीक्षा करते डॉक्टर प्रताप राव कदम ने व्यक्त किए ,पूर्व संयोजक गोविन्द शर्मा ने विष्णु खरे के साहित्य को आज अधिक प्रासंगिक बताया।पाठक मंच संयोजिका श्रीमती मनीषा पाटिल ने श्री खरे का जीवन परिचय दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीश चंद्र ने की इस अवसर पर डॉ सीमा कदम और श्रीमती मंगला चौरे का शाल श्रीफल से सम्मान किया l
ज्ञातव्य है कि ” पाठक मंच ” के संयोजन में यह पहली ‘ पुस्तक चर्चा ‘थी। विष्णु खरे पर रघुवीर शर्मा, आनंद पैंड्से,श्याम सुंदर तिवारी, सुधीर देशपांडे ,सूर्यकांत गीते, देवेन्द्र जैन,श्रीमती कविता विश्वकर्मा प्रशांत अय्यर, ब्रम्हानंद पाराशर,संजय विधाणी ने भी विचार व्यक्त किए अंत में कार्यक्रम में आभार अंकित गंगराड़े ने माना।