लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपाल दास ‘नीरज’ के निधन पर उनकी स्मृति में राज्य सरकार हर वर्ष पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि नीरज की अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी।
राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विख्यात कवि एवं गीतकार पद्म भूषण गोपाल दास ‘नीरज’ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि गोपाल दास नीरज के निधन से हिंदी साहित्य के एक युग का अवसान हो गया है। वह अपनी कालजयी रचनाओं से सदैव स्मृतियों में जीवंत रहेंगे। नीरज से मैं व्यक्तिगत रूप से परिचित था तथा अनेक अवसरों पर उनको सुनने का अवसर भी प्राप्त हुआ था। वह अत्यंत व्यवहार कुशल एवं अपने क्षेत्र में अद्वितीय थे। उनका निधन हिंदी साहित्य की अपूरणीय क्षति है।