नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच खत्म हुए टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने आज रैंकिंग जारी कर दी। मैन ऑफ द मैच चुने गए ने लंबी छलांग लगाई है। 89 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले पंत 13 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब ऋषभ विश्व में सर्वाधिक रैंकिंग के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण विशेष पहचान बना रहे पंत के 691 अंक हैं। विकेटकीपर बल्लेबाजों में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का नंबर आता है जो 677 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं। इस सीरीज में पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 91 रन बनाए वह 21 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं।
पहले नंबर पर केन विलियमसन
बल्लेबाजी रैंकिंग में विलियमसन की बादशाहत बरकरार है और स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में शतक लगाने वाले मार्नस लैबुशेन एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, यही वजह है कि विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को टॉप-10 में पहुंच गए, वह अब पांचवें क्रम पर हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से सातवें और अजिंक्य रहाणे दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा को ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद नुकसान हुआ है और वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद सिराज 32 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैच में छह विकेट लिये जिनमें दूसरी पारी के पांच विकेट भी शामिल हैं। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने योगदान से रैंकिंग में जगह हासिल की है। वाशिंगटन बल्लेबाजी में 82वें और गेंदबाजी में 97वें जबकि ठाकुर बल्लेबाजी सूची में 113वें और गेंदबाजी में 65वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 50 और 27 रन की पारियों से तीन पायदान ऊपर 42वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट सहित मैच में कुल छह विकेट लिए थे। इंग्लैंड के जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 228 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पां में वापसी की है। उनके 783 अंक हैं जो पिछले दो वर्षों में उनके सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं। रूट छह पायदान आगे बढे।